सहारनपुर: गाजियाबाद के मोदीनगर और बागपत में हुई स्कूल वैन की घटनाओं के बाद सहारनपुर प्रशासन की नींद टूटी है. प्रशासन ने अवैध तरीके से चलाए जा रहे स्कूल वाहनों एवं अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. एसडीएम देवबंद और आरटीओ के नेतृत्व में कस्बा देवबंद में दर्जनों स्कूल वाहन सीज किये गए हैं. आरटीओ ने जांच के बाद 20 स्कूल बस, 21 ई-रिक्शा और चार ट्रकों पर सीज की कार्रवाई की है. प्रशासन की इस कार्रवाई से स्कूल वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
स्कूल संचालकों द्वारा न सिर्फ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, बल्कि अनफिट वाहनों से उनके जीवन के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है. यही वजह है कि आये दिन स्कूली बच्चे सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. गाजियाबाद और बागपत में हुई घटना इस बात का उदाहरण है. बावजूद इसके स्कूल वाहनों के रूप में खटारा वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे स्कूली बच्चों की जान को खतरा हो सकता है. विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ से पुराने एवं डग्गामार खटारा वाहन स्कूली बच्चों को ढोने में लगे हुए हैं. इतना ही नहीं स्कूल वैन की जगह ई-रिक्शा से भी बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़े-दो बाइक आमने-सामने टकराईं, हादसे में 2 लोगों की मौत
गाजियाबाद बागपत में हुए बड़े हादसे के बाद सहारनपुर प्रशासन ने डग्गामार एवं खटारा स्कूल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है. फतवों की नगरी देवबंद में एसडीएम और आरटीओ ने स्कूल वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. 20 से भी अधिक स्कूल बसों के अलावा ई-रिक्शा भी सीज की जा चुकी है. प्रशासन की कार्रवाई से स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके चलते स्कूल संचालक अपने स्कूल में संचालित अवैध वाहनों को इधर-उधर करने में लगे हुए हैं. एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि अवैध वाहनों एवं टैक्सी स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई की गई है. प्रशासन का ये अभियान लगातार जारी रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप