मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले के चुनार इलाके में गुरुवार को इस समय अफरा तफरी मच गई जब दुर्गा मोड़ के पास फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर तीन लोग दुकानदारों से जबरन अवैध वसूली करने लगे. जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर पहुंची संबंधित विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही तहरीर देकर उनके खिलाफ कार्यवाई की मांग की है.
बताया जा रहा है गुरुवार की सुबह तीन शख्स अपने को फूड इंस्पेक्टर बताकर दुर्गा मोड़ पर स्थित दुकानों पर जाकर लाइसेंस बनाने के लिए ढाई हजार से लेकर तीन हजार रुपये की मांग कर रहे थे और नहीं देने वाले दुकानदारों पर 5 लाख का जुर्माना लगाने की धमकी भी दे रहे थे. जब दुकानदारों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया. सूचना मिलने पर अधिकारियों की टीम दुर्गा मोड़ पहुंची और फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर घूम रहे तीनों शख्स धीरेन्द्र प्रताप, राजशंकर और सुभाष कुमार को फर्जी आईडी के साथ पकड़ा. उसके बाद तीनों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.
कोतवाल रविन्द्र नारायण मौर्य ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएनझा, क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य, लालगंज क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, सदर तहसील खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक मौर्य, मिर्जापुर शहर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भैया लाल प्रजापति शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : फर्जी मार्कशीट बनाने वाली गैंग का खुलासा; जाल में फंसाकर वसूलते थे रकम, सरगना समेत पांच गिरफ्तार