सहारनपुर में पुलिस ने रेप केस में फरार चल रहे आरोपी को दबोचा - अपराधी काफी दिनों से मामले में फरार
सहारनपुर में पुलिस ने रेप के आरोपी को दबोच लिया है. अपराधी काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की.
सहारनपुर: जनपद में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रेप के मामले में एक आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया.
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर ने उन्हें आरोपी की सूचना दी थी. उसी पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने आनंद बाग के पास छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस की टीम में उप निरीक्षक अशोक कुमार और कांस्टेबल अजय कुमार शामिल थे. छापेमारी के दौरान वहां मौजूद एक युवक भागने लगा था.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक उर्फ अभी और निवासी थाना कोतवाली बेहट के गांव उसंड बताया. मामले में बेहट कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि अपराधी काफी दिनों से फरार चल रहा था. अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप