सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सहारनपुर का चौसा आम पसंद आया है. जल्द ही पीएम मोदी और राष्ट्रपति सहारनपुर के चौसा आम का स्वाद चखेंगे. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्रियों के लिए आम के 400 स्पेशल डिब्बे सहारनपुर में तैयार हो रहे हैं. इनमें मुख्य रूप से सहारनपुर के चौसा आम को रखा गया है.
सहारनपुर का विश्व प्रसिद्ध चौसा आम प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भिजवाया जाएगा. केंद्रीय मंत्रियों के लिए भी आम भेजने की तैयारी चल रही है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आम भेजने की जिम्मेदारी जिन बाग मालिकों को मिली है वे भी बेहद खुश हैं.
इसे भी पढ़े-शहद उत्पादन का हब बना सहारनपुर, अमेरिका समेत कई देशों में हो रहा निर्यात
राष्ट्रपति, पीएम और केंद्रीय कैबिनेट को सहारनपुर का प्रसिद्ध आम भेजने के बाद आम की एक बड़ी खेप सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए भी भेजी जाएगी. सहारनपुर का बेहट इलाका आम की एक बड़ी फलपट्टी घोषित है. इस इलाके में छोटे-बड़े हजारों आम के बगीचे हैं. यहां के आम की मिठास देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक फैली हुई है. शायद यही वजह है कि इस बार सहारनपुर के आम की मिठास राष्ट्रपति भवन व प्रधानमंत्री आवास तक चली गई है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत