सहारनपुर: विश्व हिंदू परिषद के महानगर सह मंत्री के साथ शनिवार को पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बजरंग दल के विभागीय संयोजक कपिल मोहड़ा ने पुलिसकर्मियों पर पैसे लेकर लाइन में आगे लगाने का आरोप लगाया है.
सहारनपुर में विश्व हिंदू परिषद के महानगर सहमंत्री चिराग गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विहिप के महानगर सहमंत्री को कुछ पुलिसकर्मी लाइन से उठा कर बाहर निकाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो बेहट थाना क्षेत्र स्थित मां शाकुंभरी देवी परिक्षेत्र का है. यहां पर चिराग गुप्ता माता के दर्शन के लिए लाइन में लगे थे.
जानकारी के मुताबिक, वहां मौजूद पुलिसकर्मी पैसे लेकर लोगों को लाइन में आगे लगाने का काम कर रहे थे. चिराग गुप्ता ने जब इस बात का विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनसे अभद्रता के साथ बात की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें लाइन से जबरदस्ती बाहर निकाल दिया गया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.