सहारनपुर: बुधवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी पकड़ी जिसके अंदर डैशबोर्ड पर नीली बत्ती रखी थी. पुलिस ने इस गाड़ी का चालान किया. एसपी सिटी ने लोगों को आगाह किया कि वैलिड पास लेकर न निकलने पर गाड़ी सीज कर दी जाएगी.
सहारनपुर में एसपी सिटी विनीत भटनागर भारी पुलिस फोर्स के थाना सदर बाजार क्षेत्र के कोर्ट रोड पर चेकिंग कर रहे थे. तभी फ्रंट शीशे के अंदर डेस्क बोर्ड पर नीली बत्ती रखी हुई एक ऑल्टो कार (नंबर UP11B-4746) गुजर रही थी. इस बाबत एसपी सिटी के पूछने पर चालक ने कहा कि गाड़ी ज्वाइंट डायरेक्टर की है. गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों के सटीक जवाब न देने पर, पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोग एसपीओ लिखकर, पुलिस लिखकर तो कोई स्वयं को नगर निगम का कर्मचारी बताकर बेवजह ही सड़क पर घूम रहे हैं. बहरहाल, गाड़ी का चालान कर दिया गया और सभी से अपील की गयी है कि वैलिड पास लेकर ही बाहर निकलें, अन्यथा गाड़ी सीज कर दी जाएगी.