सहारनपुर: जिले की थाना बड़गांव पुलिस ने 96 हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने नकली करेंसी छापने के उपकरण, स्कैनर, प्रिंटर आदि सामान भी बरामद किया है. पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
नकली नोट के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
जिले की बड़गांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो न सिर्फ नकली करेंसी छापकर सरकार को पलीता लगा रहे थे, बल्कि नकली करेंसी को मार्केट में चलाकर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे थे. 6 आरोपियों की पहचान सोनू, रविन्द्र कुमार, ऋषिपाल, संजीव, कपिल, किरण पाल के रूप में हुई है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 96 हजार की नकली करेंसी, नकली करेंसी छापने के उपकरण, स्कैनर, प्रिंटर आदि सामान बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: तेज रफ्तार कार ओवर ब्रिज से नीचे गिरी, बाल-बाल बचा चालक
थाना बड़गांव पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए नकली करेंसी चलाने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई करेंसी 100 और 200 रुपये की है. वहीं पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है. जिससे उनके साथ जुड़े अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी