सहारनपुर : पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने 48 घंटों में हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व अवैध हथियार बरामद किए हैं.
बता दें कि 21 दिसंबर को श्यामलाल पुत्र स्वर्गीय चेतराम निवासी थांपला थाना बिहारीगढ़ का पुत्र शुभम् जो पिछले 22 वर्षों से होटल में काम करता था, का शव हाईवे किनारे चकरोड पर भैंसराउ के जंगल में पड़ा मिला था. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने राकेश उर्फ भीम पुत्र रामशरण व दीपक उर्फ टिंकू पुत्र भारत भूषण निवासी गण शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : 25 साल बाद जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार हुआ शातिर हत्यारोपी, जानें किस मामले में था वांछित
पूछताछ में अभियुक्त राकेश उर्फ भीम ने बताया कि मृत शुभम् के साथ वह पेंचों रेस्टोरेंट में काम करता था. उनका आपस में काम करने को लेकर विवाद हुआ था. इस कारण राकेश उर्फ भीम को नौकरी से निकाल दिया गया. इसी रंजिश को लेकर 20 दिसंबर की रात राकेश ने अपने साथी दीपक उर्फ टिंकू के साथ मिलकर मृतक शुभम् की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक एवं अवैध हथियार बरामद किया है. इस संबंध में एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि शुभम् का राकेश से किसी काम को लेकर विवाद हुआ था. इस कारण राकेश को नौकरी से हटा दिया गया था. इसी बात की रंजिश को लेकर उसने शुभम् की हत्या की थी. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.