सहारनपुर: कोरोना वायरस को लेकर सरकार काफी सजग नजर आ रही है. वहीं देश भर में 21 दिन तक लॉकडाउन जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन डोर टू डोर जरूरी सामान भेजने की व्यवस्था भी कर रहा है. बावजूद इसके जिले के लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.
लॉकडाउन होने के बावजूद जिले के लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां जिला प्रशासन जरूरी व्यवस्था का इंतजाम कर रही है. आलम यह है कि सुबह होते ही सड़कों पर दोपहिया-चौपहिया वाहन लेकर लोग निकल कर रहे हैं. वहीं पुलिस लोगों को रोक कर पूछताछ कर घर लौटने को कहती है तो दवाई लेने के बहाना बना रहे हैं. बड़ी संख्या में सड़कों सरपट दौड़ रहे वाहन संक्रमण को दावत दे रहे हैं.
शुक्रवार की सुबह ईटीवी भारत की टीम ने सहारनपुर की सड़कों का जायजा लिया तो यहां बड़ी संख्या में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखे. दोपहिया वाहन ही नहीं कारें भी सड़कों पर सरपट दौड़ रही थी, जबकि पुलिस लगातार लोगों को रोककर पूछताछ कर रही. हालांकि जो लोग अनावश्यक घूम रहे हैं, उन्हें घर भेजा जा रहा है. साथ ही विभिन्न तरह की नासीयत दी जा रही है, चालान कर बाइके सीज की जा रही है.
इतना ही नही लॉकडाउन को सफल करने के लिए आला अधिकारियों ने बल प्रयोग तक करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. बावजूद इसके लोग समझने को तैयार नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- 250 लोगों को लेकर नासिक से कानपुर पहुंची राप्ती सागर एक्सप्रेस