सहारनपुर: सहारनपुर शहर अति संवेदनशील माना जाता है, जिसको लेकर सहारनपुर का पुलिस प्रशासन पूरी तरह 24 घंटे मुस्तैद रहता है और पुलिस द्वारा लगातार लोगों से अपील भी की जाती रही है कि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ भाषण, जाति, धर्म आदि के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट न करें.
ऐसा ही एक मामला सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान में सामने आया हैं जहां कुछ लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने थाना रामपुर मनिहारान पर आकर एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोगों का कहना है कि युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी जो की जाति और धर्म को ठेस पहुंचाने वाली है. जिसमें पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें : सहारनपुर: घने कोहरे के कारण ट्रक-बाइक की टक्कर, युवक की मौत