सहारनपुर: स्मार्ट सिटी सहारनपुर में अलग-अलग रूटों पर सीएनजी बसें चलाई जाएंगी. शासन ने सहारनपुर के लिए 50 सीएनजी बसें आवंटित की है. सीएनजी बसों के संचालन के लिए नगर निगम जमीन तलाश रहा है. जल्द ही जगह मिलने के बाद शहर में सीएनजी बसें दौड़ेंगी.
शहर में अब दौड़ेंगी सीएनजी बसें
- सहारनपुर स्मार्ट सिटी में आने के बाद से विकास की गति तेजी से बढ़ रही है.
- विकास को ध्यान में रखते हुए मसौदा तैयार किया जा रहा है.
- इस क्रम में सहारनपुर में सीएनजी बस सेवा संचालित करने के लिए शासन से हरी झंडी मिल चुकी है.
- जिले के लिए 50 सीएनजी बसें आवंटित कर दी गई है.
- इसको लेकर नगर निगम ने जगह खोजनी शुरू कर दी है.
- जगह फाइनल होने के बाद शहर में अलग-अलग रूटों पर सीएनजी बसें दौड़ेंगी.
- स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सहारनपुर में यातायात को स्मार्ट बनाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है.
- सीएनजी बसों के संचालन और सीएनजी पंप को लेकर जगह भी तलाश की जा रही है.
- बसों के संचालन के लिए दिल्ली रोड, देहरादून रोड, अंबाला रोड सहित जनता रोड पर भी जमीन की तलाश की जा रही है.
- इसके साथ-साथ नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए गांवों में भी जमीन देखी जा रही हैं.
स्मार्ट सिटी का एक कंपोनेंट है कि पूरे शहर को हम लोग प्रदूषण मुक्त रखें. पेट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियों को धीरे-धीरे काम करते हुए ई-रिक्शा को हम प्रोत्साहित कर रहे हैं. साथ ही 50 सीएनजी बसों के लिए बातचीत चल रही है. जैसे ही हमें जगह मिल जाएगी हम शहर में सीएनजी बसें चलाएंगे.
-ज्ञानेंद्र सिंह, नगर आयुक्त