सहारनपुर: जिले में झाड़फूंक के नाम पर लोगों से सोना-चांदी ठगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना नगर कोतवाली पुलिस ने नेपाली युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से ठगी का सोना और चांदी भी बरामद किया है. बताया जा रहा है नेपाली युवक झाड़-फूंक करने के बहाने घर के सदस्यों को न सिर्फ बेहोश कर देता था. बल्कि बेहोशी के बाद घर में रखे सोने-चांदी के आभूषणों के साथ कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाता था.
पुलिस के मुताबिक नेपाली युवक असीम पिछले कई सालों से सहारनपुर में रह रहा है. यहां वह झाड़-फूंक के नाम पर अपनी दुकान चला रहा था. झाड़-फूंक करने के बहाने आरोपी असीम लोगों को न सिर्फ अपने झांसे में फंसा लेता था. बल्कि झाड़-फूंक करने उनके घर तक भी चला जाता था.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि 29 जून को तस्लीम नाम के व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि उसके घर में दो बेटियों की शादी हुई थी. घर में कुछ समस्याएं चल रही थी. किसी ने उन्हें बताया कि झाड़-फूंक कराने से स्थिति बेहतर हो जाएगी. जानकार ने असीम के बारे में बताया कि वह यहीं मोहल्ला बडतला यादगार मस्जिद में रहता था.
तस्लीम ने घर की समस्या के समाधान के लिए असीम को घर बुलाया था. इस दौरान नेपाली युवक ने झाड़-फूंक के नाम पर सारे जेवरात मंगाए फिर सबको बेहोश कर उनको लेकर फरार हो गया. तस्लीम के मुताबिक सोने-चांदी के 25 तोला जेवरात थे, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये थी,