सहारनपुर: प्रदेश मे प्रशासन के सड़क पर नमाज न करने के फैसले को जिले के लोगों ने सराहा है. लोगों का कहना है कि जगह कम होने के कारण सड़कों पर नमाज पढ़नी पढ़ती थी, जिससे नमाजियों को नमाज पढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
इसे भी पढ़ें :- कर्नाटक: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या
सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने के फैसले से नमाजी खुश-
जिले में ईद के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ी गई, लेकिन नमाजियों ने नमाज सड़कों पर नहीं बल्कि मस्जिद में नमाज अदा की. वहीं सड़कों पर नमाज अदा करने वाले मुसलमानों को नमाजियों ने गलत ठहराया.
बता दें कि प्रशासन ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़े जाने का फरमान जारी किया था, जिसको मुस्लिम नमाजियों ने भी सही बताया. सड़कों पर नमाज पढ़ने से नमाजियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.