वाराणसी : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा रविवार को आप सांसद पति राघव चड्ढा के साथ बनारस पहुंचीं. दोनों ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से आयोजित विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती देखी. गां गंगा का पूजन भी किया. इस दौरान सांसद की मां और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे. गंगा आरती देखकर राघव और परिणीति भावविभोर नजर आए.
काशी में संध्याकाल में होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती हर किसी का ध्यान खींचती है. इसी से प्रभावित होकर फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद पति राघव चड्ढा और उनके परिवार समेत बनारस पहुंची. वह परिवार समेत इस ऐतिहासिक आरती में शामिल हुईं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अद्भुत पाल है. जीवन में जब भी मौका मिलेगा हम लोग जरूर फिर से इस पल का साक्षी बनना चाहेंगे. वहीं गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि परिणीति और राघव ने परिजनों संग गंगा पूजन किया. दोनों ने जिद की कि वे मुख्य आसन से गंगा की आरती देखेंगे.
इसके बाद दोनों ने वहां बैठकर मां गंगा की आरती देखी. इस दौरान पति-पत्नी मंत्रमुग्ध नजर आए. मंत्रों और श्लोकों का उच्चारण भी करते रहे. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे. अभिनेत्री ने प्रशंसकों का अभिवादन भी किया. गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, संस्थापक सदस्य इंदु शेखर शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने अंग वस्त्र, प्रसाद और मोमेंटो देकर दोनों का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें : 'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे कार्तिक आर्यन, गंगा आरती में हुए शामिल, मां गंगा की पूजा की