सहारनपुर: जिले में डेयरी संचालकों के प्रदर्शन के बाद अब नगर निगम बोर्ड के पार्षद भी सामने आ गए है. पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर शहर में चल रही डेयरियों को शहर से बाहर किए जाने की मांग की है. नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने पार्षदों को आश्वासन देते हुए कहा कि, डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही शहर में चल रही सभी डेयरियो को बाहर कर दिया जाएगा.
नगर निगम ने डेयरी संचालकों को कई बार अपनी डेयरियों को शहर से बाहर ले जाने का निर्देश दिया है. क्योंकि शहर में चल रही डेयरियों के कारण शहर के कई इलाकों में नालियों में गोबर जमा हो जाता है. इससे शहर की नाली, सीवर लाइन जाम हो जाते हैं
डेयरी संचालकों के प्रदर्शन के बाद अब शहर में नगर निगम बोर्ड के पार्षदों ने भी नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा कि, शहर से डेयरियों को बाहर ले जाया जाए क्योंकि, शहर में चल रही डेयरिया बीमारी व लोगों के लिए समस्या का कारण बनी हुई है.
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि, शहर को स्मार्ट बनाए जाने के लिए सहारनपुर के अंदर चल रही सभी डेयरियों को बाहर किया जाना है, इसमें लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. विरोध करने वाले डेयरी संचालकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. आज नगर निगम बोर्ड के पार्षदों द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है.