ETV Bharat / state

सहारनपुर: कम लक्षण वाले मरीजों को इस तरह से किया जा रहा होम आइसोलेट - होम आइसोलेट

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. जिले में यह फॉर्मूला कारगर साबित होता नजर आ रहा है.

saharanpur home isolation facilities
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीएस सोढ़ी.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: कोरोना संक्रमण के चलते अब स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन का फॉर्मूला भी अपना रहा है, जिसमें कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक लगभग 50 से अधिक लोगों को होम आइसोलेट किया है.

जानकारी देते मुख्य चिकित्साधिकारी.
कोरोना महामारी के चलते सरकार के आदेशानुसार कम लक्षण वाले मरीजों को अब उनके घर पर ही होम आइसोलेट किया जा रहा है. वहीं गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने यह प्रक्रिया शुरू की है. इसके साथ ही मरीज पैसे देकर आइसोलेट हो सकता है, जिसमें कि उसका एक बेड का खर्च एक हजार 500 रुपये और डबल बेड का खर्च दो हजार रुपये प्रतिदिन का आएगा.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देश मिले हैं कि यदि ऐसे कम लक्षण वाले मरीज मिलते हैं, जिनके घर में दो टॉयलेट्स हैं, आदमी अलग से रह सकता है और घर में कोई देखभाल करने वाला है, तो उनको हम होम आइसोलेशन की सलाह देते हैं. इससे कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने घर पर रह सकता है और वह अपना हाल समय-समय पर जो हमारी टीम जाती है, उनको बताएगा. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन के लिए उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक: नहीं मिला इलाज तो बुजुर्ग ने तोड़ा दम, अस्पताल के बाहर भीगता रहा शव

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सरकार की एक दूसरी पॉलिसी भी है, जिसमें व्यक्ति अपने खर्चे पर आइसोलेट हो सकता है, जिसमें बिहारीगढ़ में एक होटल को चिन्हित किया गया है. इस होटल में दो हजार रुपये प्रतिदिन का खर्च रहेगा और डॉक्टरों की टीम भी वहां पर रहेगी. उनको समय पर खाना दिया जाएगा. साथ ही उनकी होटल स्टाफ द्वारा देखभाल भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि होटल में सिंगल बेड का चार्ज एक हजार 500 रुपये और डबल बेड का चार्ज 2 हजार रुपये है.

सहारनपुर: कोरोना संक्रमण के चलते अब स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन का फॉर्मूला भी अपना रहा है, जिसमें कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक लगभग 50 से अधिक लोगों को होम आइसोलेट किया है.

जानकारी देते मुख्य चिकित्साधिकारी.
कोरोना महामारी के चलते सरकार के आदेशानुसार कम लक्षण वाले मरीजों को अब उनके घर पर ही होम आइसोलेट किया जा रहा है. वहीं गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने यह प्रक्रिया शुरू की है. इसके साथ ही मरीज पैसे देकर आइसोलेट हो सकता है, जिसमें कि उसका एक बेड का खर्च एक हजार 500 रुपये और डबल बेड का खर्च दो हजार रुपये प्रतिदिन का आएगा.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देश मिले हैं कि यदि ऐसे कम लक्षण वाले मरीज मिलते हैं, जिनके घर में दो टॉयलेट्स हैं, आदमी अलग से रह सकता है और घर में कोई देखभाल करने वाला है, तो उनको हम होम आइसोलेशन की सलाह देते हैं. इससे कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने घर पर रह सकता है और वह अपना हाल समय-समय पर जो हमारी टीम जाती है, उनको बताएगा. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन के लिए उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक: नहीं मिला इलाज तो बुजुर्ग ने तोड़ा दम, अस्पताल के बाहर भीगता रहा शव

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सरकार की एक दूसरी पॉलिसी भी है, जिसमें व्यक्ति अपने खर्चे पर आइसोलेट हो सकता है, जिसमें बिहारीगढ़ में एक होटल को चिन्हित किया गया है. इस होटल में दो हजार रुपये प्रतिदिन का खर्च रहेगा और डॉक्टरों की टीम भी वहां पर रहेगी. उनको समय पर खाना दिया जाएगा. साथ ही उनकी होटल स्टाफ द्वारा देखभाल भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि होटल में सिंगल बेड का चार्ज एक हजार 500 रुपये और डबल बेड का चार्ज 2 हजार रुपये है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.