ETV Bharat / state

सहारनपुर: 11 वर्षीय केसरी ने थाने में पुलिस के साथ मनाया जन्मदिन

यूपी के सहारनपुर में एक बच्ची केसरी ने कोरोना काल में लोगों की सेवा में लगे पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए थाने में अपना जन्मदिन मनाया. थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि केसरी के माता-पिता के आग्रह पर बच्ची का जन्मदिन थाने में धूमधाम से मनाया गया है, इससे लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा भी बढ़ेगा.

etv bharat
पुलिस के साथ मनाया जन्मदिन
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: पुलिस विभाग कोरोना काल में संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए लोगों से दिन-रात सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. लोग भी इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान विभिन्न तरीकों से कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ जिले की थाना मंडी में देखने को मिला. यहां पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए 11 वर्षीय बालिका केसरी ने पुलिस थाने में अपना जन्मदिन मनाया है. बालिका ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और थानाध्यक्ष के साथ मिलकर केक काटा. थानाध्यक्ष ने बालिका को केक खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

दरअसल शनिवार को 11 वर्षीय केसरी का जन्मदिन था. केसरी ने कोरोना काल में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही पुलिस के साथ अपना जन्मदिन मनाने की इच्छा जाहिर की. बेटी की इस जिद्द को देखते हुए माता पिता ने थाना मंडी पुलिस से संपर्क कर बेटी की इच्छा के बारे में बताया. थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने बच्ची केसरी के जन्मदिन को थाने में बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. इसके लिए बाकायदा पुलिस ने जन्मदिन मनाने की सभी व्यवस्था कर बच्ची को थाने में बुलाया. थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने बच्ची केसरी और उसके परिवार के साथ थाने में जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया और बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. केक काटकर बच्ची और उसके छोटे भाई को भी खिलाया.

केसरी ने बताया कि पुलिस दिन रात कोरोना को हराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, अपनी जान को परवाह किये बगैर सभी पुलिसकर्मी शहरवासियों को मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में लगे हुए हैं. पुलिस की इस सेवा को देखते हुए ही उसने अपना जन्मदिन पुलिस के साथ मनाने की इच्छा जताई थी जो थानाध्यक्ष मंडी ने पूरी कर दी.

वहीं थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि बच्ची की जायज इच्छा पूरी करना हर माता-पिता का फर्ज है. केसरी के माता-पिता के आग्रह पर बच्ची का जन्मदिन थाने में मनाया गया है, इससे बच्ची के साथ अन्य बच्चों को न सिर्फ प्रेरणा मिलेगी बल्कि पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ेगा.

सहारनपुर: पुलिस विभाग कोरोना काल में संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए लोगों से दिन-रात सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. लोग भी इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान विभिन्न तरीकों से कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ जिले की थाना मंडी में देखने को मिला. यहां पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए 11 वर्षीय बालिका केसरी ने पुलिस थाने में अपना जन्मदिन मनाया है. बालिका ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और थानाध्यक्ष के साथ मिलकर केक काटा. थानाध्यक्ष ने बालिका को केक खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

दरअसल शनिवार को 11 वर्षीय केसरी का जन्मदिन था. केसरी ने कोरोना काल में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही पुलिस के साथ अपना जन्मदिन मनाने की इच्छा जाहिर की. बेटी की इस जिद्द को देखते हुए माता पिता ने थाना मंडी पुलिस से संपर्क कर बेटी की इच्छा के बारे में बताया. थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने बच्ची केसरी के जन्मदिन को थाने में बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया. इसके लिए बाकायदा पुलिस ने जन्मदिन मनाने की सभी व्यवस्था कर बच्ची को थाने में बुलाया. थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने बच्ची केसरी और उसके परिवार के साथ थाने में जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया और बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. केक काटकर बच्ची और उसके छोटे भाई को भी खिलाया.

केसरी ने बताया कि पुलिस दिन रात कोरोना को हराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, अपनी जान को परवाह किये बगैर सभी पुलिसकर्मी शहरवासियों को मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में लगे हुए हैं. पुलिस की इस सेवा को देखते हुए ही उसने अपना जन्मदिन पुलिस के साथ मनाने की इच्छा जताई थी जो थानाध्यक्ष मंडी ने पूरी कर दी.

वहीं थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि बच्ची की जायज इच्छा पूरी करना हर माता-पिता का फर्ज है. केसरी के माता-पिता के आग्रह पर बच्ची का जन्मदिन थाने में मनाया गया है, इससे बच्ची के साथ अन्य बच्चों को न सिर्फ प्रेरणा मिलेगी बल्कि पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ेगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.