सहारनपुर: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज सहारनपुर पहुंचे. दीपांकर महाराज ने जनपद के युवाओं से बातचीत की और बाहर से हो रही घुसपैठ को भविष्य में देश के लिए खतरा भी बताया. उन्होंने कहा कि देश की तेजी से बढ़ती जनसंख्या दर और बाहर से हो रही घुसपैठ से देश को भविष्य में बड़ा खतरा है.
सहारनपुर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु
अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज जिले के पैरामाउंट कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद के युवाओं को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि देश की तेजी से बढ़ती जनसंख्या दर और बाहर से हो रही घुसपैठ से देश को भविष्य में बड़ा खतरा है. वहीं इन्होंने इस बार दिवाली दो बार मनाने की बात कही. पहली दिवाली 27 अक्टूबर और दूसरी दीवाली राम मंदिर फैसला आने पर. सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने को सराहनीय बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: सऊदी अरब के शेख जमाल युसूफ ने कहा- हिंदुस्तान एक बेहतरीन मुल्क
जनसंख्या नियंत्रण के लिए जरूरी है जागरूकता
दीपांकर महाराज ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण मात्र कानून से ही नहीं थमता, जागरूकता भी जरूरी है. उसी जागरूकता का पाठ आज सहारनपुर में था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की चोटी से जो कहा था उसे सत्य में परिवर्तित कर और सार्थक करने में हम लोग सक्षम हो पाएं. उन्होंने कहा कि एनआरसी को सख्त किया जाए, जिससे देश में चुपके से आ रहे घुसपैठियों को रोका जाए और देश के संसाधनों पर जो लोग डाका डाले बैठे हैं उन लोगों को यहां से बाहर किया जाए. ये लोग जहां के प्रोडक्ट हैं वहीं इनको भेजा जाए. यहां पर यह मातृभूमि हिंदुओं की है, भारतीयों की है और भारतीयों में हम सब लोग आते हैं और गुलदस्ते की तरह रहते हैं. अगर उसके अतिरिक्त कोई घुसपैठिया है तो उसको यहां से बाहर किया जाए.