प्रयागराज : नैनी सेंट्रल जेल परिसर के जिला जेल में शनिवार को एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. 2 दिनों से उसका शुगर लेवल कम हो गया था. कैदी को जेल के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान मौका पाकर उसने सुसाइड कर लिया. कैदी जानलेवा हमले के मामले में बंद था. वहीं तमाम सुरक्षा इंतजामों के बावजूद ऐसी घटना होने पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. मामले में जेल प्रशासन की ओर से सिपाही अमित सिंह को निलंबित कर दिया गया है. आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पुलिस के अनुसार नैनी इलाके के इंदलपुर के रहने वाले अफरोज अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे 7 जून को जेल भेज दिया गया था. आरोप था कि उसने डांडी नैनी निवासी आसिफ अली पर चॉपड़ से हमला कर दिया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने चॉपड़ भी बरामद किया था. जेल में 2 दिन पहले उसका शुगर लेवल कम हो गया था. इससे उसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने लगी. उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यहां उसका उपचार चल रहा था. इस दौरान मौका पाकर जेल के अहाते में जाकर उसने सुसाइड कर लिया. पुलिस कर्मियों की नजर पड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नैनी जिला कारागार की वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने बताया कि अफरोज 7 जून से यहां बंद था. मामले में लापरवाही पाए जाने पर सिपाही अमित सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
वहीं अफरोज के पिता अफसर अली का कहना है कि बेटे की जमानत का प्रयास चल रहा था. दो दिन पहले उसकी मां उससे मिलने भी गई थी. उस दौरान वह बिल्कुल ठीक था. अचानक यह सब कैसे हो गया, कुछ समझ नहीं आ रहा. सुबह पुलिस ने घर आकर सूचना दी कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब है. एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया है. दोपहर में अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि अफरोज की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में असिस्टेंट प्रोफेसर ने की आत्महत्या; शव के पास मिला सुसाइड नोट, जानें वजह