सहारनपुर: जिले में स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई डॉक्टर और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. वहीं जिले में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
- गुरुवार को आयोजित स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में संवेदीकरण किया गया.
- कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की.
- परिवार कल्याण विभाग के अपर निदेशक डॉ. एके दुआ ने बताया कि ग्रामीण व शहरी लोगों को मानक के हिसाब से आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा.
- लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होने के साथ ही बड़े वर्ग को भी इस योजना में शामिल करने के लिए जल्द ही जन आरोग्य योजना लाई जा रही है.
सरकार का पूरा जोर है कि लोगों को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की गई है. साथ ही जो भी समस्या या कमियां सामने आएंगी, उनको भी जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
-डॉ. बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी