सहारनपुर : जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर गांव में एक किसान की फसल बर्बाद कर देने का मामला सामने आया है. किसान का आरोप है कि बिना किसी नोटिस के सरकारी अफसरों ने उसकी प्याज की फसल को जोत दिया और फसल बर्बाद कर दी. किसान का कहना है कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. साथ ही उसने गांव छोड़ने और जहर खा लेने की बात भी कही.
क्या है मामला
- थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर गांव में सरकारी महकमे के कुछ अधिकारियों ने एक किसान के खेत की पूरी फसल बर्बाद कर दी.
- उस खेत में प्याज की फसल लगाई गई थी, जिसके दाम आज के समय में आसमान छू रहे हैं.
- पीड़ित किसान का कहना है कि उनका जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा है.
- मामला कोर्ट में होने के बावजूद भी अधिकारियों ने बिना नोटिस दिए फसल को जोत कर तहस-नहस कर दिया.
- पीड़ित परिवार गांव छोड़ने या जहर खाने की बात कह रहा है.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट के जज पर CBI की कार्रवाई से लोगों में बढ़ेगी ज्यूडिशरी पर विश्वसनीयता
थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर गांव में जमीन की पैमाइश का मामला था. एसडीएम सदर से बात की तो उन्होंने बताया कि जमीन की पैमाइश के लिए आदमी भेजे गए थे, जिसमें एडीएम-ई ने एसडीएम सदर को जांच करने के आदेश दिए हैं.
-एसबी सिंह, एडीएम-ई