ETV Bharat / state

विभिन्न नारों के साथ छात्राओं ने निकाली 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' रैली

सहारनपुर के राजकीय महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जागरूकता रैली निकाली गई. छात्राओं ने मलिन बस्ती में जाकर लोगों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के विषय में जानकारी दी.

etv bharat
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 7:10 PM IST

सहारनपुर. जनपद के राजकीय महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान छात्राओं ने चयनित मलिन बस्ती में जाकर लोगों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के विषय में जानकारी दी.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली

जानकारी के मुताबिक राजकीय महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर के तीसेर दिन 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जागरूकता रैला निकाली गई. शिविर के दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. राहुल कुमार ने सरस्वती मां के चित्र पर फूल माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके बाद छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया गया. मुख्य वक्ता ने भारतीय संस्कृति और युवा विषय पर अपने विचार प्रकट किए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा समाज ही विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार

वहीं, आगे डॉ राहुल कुमार ने युवा जागरुकता के लिए स्वामी विवेकानंद के विभिन्न महत्वपूर्ण कथनों के उदाहरण दिए. बता दें कि कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम कुमार ने किया. इस अवसर पर शिविर की छात्राओं शिवानी, अरसला, सारीन, तनु राणा, डोली, नेहा गौड़, तनु इत्यादि ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रकट किए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर. जनपद के राजकीय महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान छात्राओं ने चयनित मलिन बस्ती में जाकर लोगों को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के विषय में जानकारी दी.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली

जानकारी के मुताबिक राजकीय महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर के तीसेर दिन 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जागरूकता रैला निकाली गई. शिविर के दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. राहुल कुमार ने सरस्वती मां के चित्र पर फूल माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके बाद छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया गया. मुख्य वक्ता ने भारतीय संस्कृति और युवा विषय पर अपने विचार प्रकट किए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा समाज ही विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार

वहीं, आगे डॉ राहुल कुमार ने युवा जागरुकता के लिए स्वामी विवेकानंद के विभिन्न महत्वपूर्ण कथनों के उदाहरण दिए. बता दें कि कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम कुमार ने किया. इस अवसर पर शिविर की छात्राओं शिवानी, अरसला, सारीन, तनु राणा, डोली, नेहा गौड़, तनु इत्यादि ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रकट किए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.