सहारनपुर : उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहा है. वहीं जिले के गंगोह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम मशीनों की चेकिंग के साथ मतदाता सूची तैयार कर ली गई है. साथ ही मतदान के लिए मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है. खास बात यह है कि उपचुनाव में होने वाले मतदान केंद्रों पर न सिर्फ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, बल्कि रैंडम वेबकास्टिंग के जरिए सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.
प्रदीप चौधरी के कैराना से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी सीट
11 विधानसभा सीटों में से जिले की गंगोह विधानसभा सीट भी शामिल है. गंगोह विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसमें मुख्य तौर पर बीजेपी, कांग्रेस, सपा- बसपा समेत सभी दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लिहाजा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. दरअसल गंगोह विधायक प्रदीप चौधरी के कैराना से सांसद चुने जाने के बाद ये सीट खाली हुई थी.
कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त
गंगोह विधानसभा के उपचुनाव के लिए पोलिंग स्टाफ, ऑब्जरवर्स और नोडल अधिकारी की प्रथम चरण की ट्रेनिंग हो गई है, जबकि दूसरे एवं तीसरे चरण के ट्रेनिंग की तैयारियां की जा रही है. विधानसभा क्षेत्र में कुल 426 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. इन सभी बूथों पर बिजली, पानी, लाइट आदि की सभी व्यवस्थाएं की जाएगी. मुख्य ऑब्जर्वर्स ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है. इसके अलावा कानून व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय पुलिस बल के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है.
सभी बूथों पर न सिर्फ सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं, बल्कि संवेदन एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरे और वेबकास्टिंग के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी. इतना ही नहीं इन 10 फीसदी से ज्यादा बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. जिसके माध्यम से रैंडम वेबकास्टिंग और लाइव टेलीकॉस्ट किया जाएगा, ताकि पोलिंग बूथों पर होने वाली गड़बड़ी पर नजर रखी जा सके.
-आलोक कुमार पांडेय, जिलाधिकारी