सहारनपुरः गंगोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान करने 85 साल की दिव्यांग बुजुर्ग महिला पहुंचीं. बुजुर्ग महिला जमीन पर किसी तरह चलकर मतदान केंद्र तक जा रही थीं. यह देख पुलिस प्रशासन ने व्हील चेयर तो नहीं, लेकिन उन्होंने कुर्सी पर बैठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया.
नहीं थी व्हील चेयर की व्यवस्था
सहारनपुर की गंगोह विधानसभा में उपचुनाव को लेकर युवा, बुजुर्ग अपने घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग कर अपने क्षेत्र का विधायक चुनने लिए मतदान केंद्र तक पहुंचे. वहीं प्रशासन की व्यवस्था के बावजूद बुजुर्ग महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कोई भी व्हील चेयर आदि की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.
महिला को कुर्सी पर बैठाकर पहुंचाया
गंगोह विधानसभा में पुलिसकर्मियों का एक सराहनीय कार्य सामने आया है, जहां पर एक 85 साल की बुजुर्ग महिला जो कि चल नहीं पा रही थी. वह अपना मत करने के लिए जैसे ही पोलिंग बूथ पर पहुंची तो वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस बुजुर्ग महिला को कुर्सी पर बैठाकर कुर्सी सहित उसको उठाकर मतदान केंद्र के अंदर तक लेकर गए और उसका वोट डलवाया.
पढ़ें- सहारनपुर: मां को गोद में लेकर कराया मतदान, मतदेय स्थल पर सुविधाओं का टोटा