सहारनपुर : दारुल उलूम देवबंद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर बहस छिड़ गई है. जहां देवबंदी उलेमा ने गिरिराज सिंह पर पलटवार किया है. वहीं देवबंद से पूर्व विधायक माविया अली ने भी न सिर्फ गिरिराज सिंह पर हमला किया, बल्कि बीजेपी को लेकर विवादित बयान दिया है. माविया अली ने कहा कि देवबन्द तो ज्ञान व सत्याग्रह की गंगोत्री है. वहीं गिरिराज सिंह तो उस पार्टी से सम्बंध रखते हैं, जो पाकिस्तान का समर्थन करती है.
जानिए क्या बोले पूर्व सपा विधायक माविया अली
सपा के पूर्व विधायक माविया अली ने केंद्रीय मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि गिरिराज जैश-ए- मोहमद, अजहर मसूद व हाफिज सईद से मिले हुए हैं. उन्होंने कहा यह लोग देश में ऐसा माहौल बनाते हैं कि ये पाकिस्तान विरोधी हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तान से मिली हुई है. ननकाना साहिब पर हुआ हमला वो भी भाजपा ने पाकिस्तान से कह कर करवाया था.
इसे भी पढ़ें: मुस्लिमों को भारत में ज्यादा डर लगता है तो वे पाकिस्तान चले जाएंः गिरिराज सिंह
इसे भी पढ़ें: प्रदर्शन सीएए के विरोध में नहीं, भारत के विरोध में हो रहा: गिरिराज सिंह