ETV Bharat / state

पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, 4 महिलाओं समेत 7 घायल - सहारनपुर में विवाद

सहारनपुर जिले में पैसों के लेनदेन को लेकर एक ही समुदाय के दो परिवार आपस में भिड़ गए. इस दौरान 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गए.

etv bharat
खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 11:08 PM IST

सहारनपुर: जिले में गुरुवार को पैसों के लेनदेन को लेकर एक ही समुदाय के दो परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद में 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

गंगोह कस्बा के मोहल्ला गुलाम औलिया में पैसों के लेनदेन को लेकर एक ही समुदाय के दो परिवार के लोग आपस में भिड़ गए. लेनदेन को लेकर पहले मामूली कहा सुनी हुई, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते एक दूसरे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से वार कर दिया. मारपीट में दोनों पक्षों के चार महिलाओं समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने तीनों को नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पढ़ेंः प्रेम प्रसंग के कारण पिता ने काटी थी बेटी की गर्दन, 15 दिन पहले ही बना ली थी योजना

ट्रैक्टर को लेकर था विवाद
घायल आरिफ ने बताया कि यह उनका पारिवारिक मामला है. उसके बड़े भाई ने ट्रैक्टर को लेकर विवाद किया था. बाद में पंचायत में ट्रैक्टर उन्हीं को दे दिया गया और उसको पैसे देने को कहा गया. लेकिन पंचायत के बाद उसके भाई ने पैसे देने में आना-कानी शुरू कर दी. कई बार उनसे इस बाबत बात हुई, लेकिन वह यही कहकर टाल देता कि कुछ दिन बाद दे दूंगा. अपने वादे के बाद भी उसने पैसे नहीं दिए. गुरुवार को उसने उससे पैसों की मांग की तो अपने परिवार के साथ मिलकर उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया.

एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि दो परिवारों में हुए झगड़े को लेकर तहरीर के आधार पर थाना गंगोह पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.

पढ़ेंः मेरठ में किन्नरों के दो गुटों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

सहारनपुर: जिले में गुरुवार को पैसों के लेनदेन को लेकर एक ही समुदाय के दो परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद में 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

गंगोह कस्बा के मोहल्ला गुलाम औलिया में पैसों के लेनदेन को लेकर एक ही समुदाय के दो परिवार के लोग आपस में भिड़ गए. लेनदेन को लेकर पहले मामूली कहा सुनी हुई, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते एक दूसरे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से वार कर दिया. मारपीट में दोनों पक्षों के चार महिलाओं समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने तीनों को नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पढ़ेंः प्रेम प्रसंग के कारण पिता ने काटी थी बेटी की गर्दन, 15 दिन पहले ही बना ली थी योजना

ट्रैक्टर को लेकर था विवाद
घायल आरिफ ने बताया कि यह उनका पारिवारिक मामला है. उसके बड़े भाई ने ट्रैक्टर को लेकर विवाद किया था. बाद में पंचायत में ट्रैक्टर उन्हीं को दे दिया गया और उसको पैसे देने को कहा गया. लेकिन पंचायत के बाद उसके भाई ने पैसे देने में आना-कानी शुरू कर दी. कई बार उनसे इस बाबत बात हुई, लेकिन वह यही कहकर टाल देता कि कुछ दिन बाद दे दूंगा. अपने वादे के बाद भी उसने पैसे नहीं दिए. गुरुवार को उसने उससे पैसों की मांग की तो अपने परिवार के साथ मिलकर उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया.

एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि दो परिवारों में हुए झगड़े को लेकर तहरीर के आधार पर थाना गंगोह पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.

पढ़ेंः मेरठ में किन्नरों के दो गुटों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.