सहारनपुर: इन दिनों जहां मामूली कहासुनी में लोग एक दूसरे का खून बहाने को आतुर हैं. वहीं कुछ लोग दबंगों के डर से घर-बार छोड़कर पलायन करने को मजबूर है. ऐसा ही एक मामला थाना सदर बाजार इलाके के गलीरा रोड से सामने आया. कुछ दिन पहले दो आटा चक्की मालिकों में जमकर मारपीट हो गई थी, जिसमें पीड़ित पक्ष पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक को जेल भेज दिया था, जिसके बाद दबंग पड़ोसी पीड़ित परिवार को लगातार घर छोड़ने की धमकी दे रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
- थाना सदर बाजार इलाके के गलीरा रोड पर प्रेम सिंह और रमेश के आमने-सामने मकान हैं.
- यहां दोनों ने आटा पिसाई के लिए चक्की लगाई हुई है.
- आटा पिसाई के लिए ग्राहकों को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
- 19 जून की शाम को रमेश ने अपने बेटों के साथ मिलकर प्रेम सिंह के घर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.
- घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.
आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को न देखते हुए दंबगों से सांठगांठ कर उल्टा पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. पीड़ित जमानत पर बाहर आया तो दंबग फिर से उसे मारने-पीटने की धमकी देने लगे और घर छोड़ने का दबाव बनाने लगे, जिसके बाद पीड़ित परिवार घर के बाहर 'यह मकान बिकाऊ है' लिख कर घर बेचने को विवश हैं.
पीड़ित ने लगाया आरोप
- अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन थाना सदर बाजार पुलिस ने दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की.
- पुलिस एक बीजेपी नेता के दबाव में आकर उनकी सुनवाई नहीं कर रही है.
- पुलिस और दबंगों के इस रवैये को देखते हुए पीड़ित परिवार ने घर बेचकर पलायन करने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: लेखपाल संघ ने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
पीड़ित सेठपाल ने बताया कि आटा पिसाई के लिए ग्राहकों को लेकर विवाद हो गया था. 19 जून की शाम को रमेश ने अपने बेटों के साथ मिलकर हमारे घर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था. हमले की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने दंबगो से सांठगांठ कर उल्टा हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. जमानत पर बाहर आया तो दंबगों ने फिर से गाली-गलौच और मारने-पीटने की धमकी दे रहे हैं.
दोनों पक्षो में आटा चक्की पर ग्राहकों को लेकर खींचतान रहती है. इस मामूली सी बात को लेकर एक पक्ष ने प्रेम सिंह के परिवार के साथ मारपीट की थी, जिसमें पुलिस ने पीड़ित पक्ष की मदद न करके आरोपी पक्ष की मदद की थी. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी