सहारनपुर: जिले में मंगलवार रात चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पेटी गैंग के तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. साथ ही तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पूरा मामला नागल थाना क्षेत्र का है. नागल पुलिस रात्रि के समय वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सामने से दो बाइक पर 6 बदमाश आते दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए तल्हेड़ी बुजुर्ग की ओर भाग निकले.
पुलिस ने बदमाशों को साखन नहर पटरी के पास घेर लिया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया. मसरूर ,उस्मान, शाकिर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 तमंचे, 7 जिंदा कारतूस, 1 बाइक बरामद की है.
देर रात्रि कुछ बदमाश डकैती डालने के नियत से जा रहे थे. थाना देवबन्द पुलिस और थाना नागल पुलिस ने जॉइंट चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों को आते देखा. पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने घेराबंदी कर छह में से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन बदमाश भागने में कामयाब रहे.
दिनेश कुमार पी, एसएसपी