सहारनपुर : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में अलनूर मस्जिद में हुई अंधाधुंध फायरिंग में 49 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस हमले को अंजाम देने वाले 4 लोगों गिरफ्तार कर लिया है. बेकसूरों की मौत के बाद पूरी दुनिया अफसोस जता रही है. इसी क्रम में देवबंदी उलेमाओं ने भी हमले की कड़ी निंदा की है.
अरबी विद्वान देवबंदमौलाना नदीमुल वाजदी ने अफसोस जताते हुए कहा कि बेकसूरों पर हमला करना बहुत ही दर्दनाक है. दुनिया भर में दहशतगर्दी की जो घटनाएं हो रही हैं, उनमें से बहुत से ऐसे घटनाएं होती है जिनका ताल्लुक मुसलमानों से नही होता बल्कि खुद मुसलमान दहशगर्दी का निशाना बन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद यह कहना सही होगा कि दहशतगर्दी और आतंकवाद का ताल्लुक किसी मजहब से नहीं है बल्कि यह एक इंसानी मसला है. न्यूजीलैंड में जो कुछ हुआ उसकी जांच होनी चाहिए.