सहारनपुर: चुनावी बिगुल बज चुका है. कड़ाके की ठंड होने के बावजूद राजनीतिक गलियारों में गर्माहट देखी जा रही है. मिशन 2022 को लेकर सभी पार्टियां न सिर्फ अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं, बल्कि वोटों के जोड़-तोड़ में भी जुट गई हैं. वहीं, अगर देवबंद विधानसभा सीट की बात करें तो भाजपा ने मौजूदा विधायक बृजेश सिंह रावत पर फिर से भरोसा जताया है. देवबंद से दूसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जहां समर्थकों में जश्न का माहौल रहा, वहीं बृजेश सिंह ने शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया. ETV भारत से खास बातचीत में भाजपा प्रत्याशी बृजेश सिंह ने प्रदेश में योगी व देश में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
बृजेश सिंह रावत 2017 में गठबंधन प्रत्याशी मावीय अली को परास्त किए थे. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा राष्ट्रवाद और विकासवाद की लड़ाई को लेकर जनता के बीच है. उन्होंने कहा कि 2017 में चुनी गई योगी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में जो कार्य किए हैं आज तक किसी पार्टी की सरकार ने नहीं किए हैं. बता दें कि बृजेश सिंह रावत बाल्यकाल से ही आरएसएस व संगठन में कार्यकर्ता रहते भाजपा में काम करते आ रहे हैं. 2017 के चुनाव में पार्टी ने देवबंद विधानसभा सीट से पहली बार प्रत्याशी बनाया था, जहां बृजेश सिंह रावत ने कांग्रेस और गठबंधन प्रत्याशी मावीय अली को हराकर देवबंद सीट को भाजपा की झोली में डालने का काम किया था.
इसे भी पढ़ें - बसपा सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती
सहारनपुर के देवबंद की सीट अक्सर चर्चाओं में रहती है. इस सीट पर ज्यादातर विधायक कांग्रेस के चुने गए हैं. हालांकि 2007 में बसपा के मनोज चौधरी बाजी मार चुके हैं. वहीं, 2017 के चुनाव में भाजपा ने संघ कार्यकर्ता रहे बृजेश सिंह रावत को टिकट दिया था. जिसके बाद बृजेश सिंह ने देवबंद सीट को जीतकर भाजपा की झोली में डाल दिया था. यही कारण है कि भाजपा ने एक बार फिर बृजेश सिंह को प्रत्याशी बनाकर दांव खेला है. बृजेश सिंह रावत मौजूदा विधायक है और देवबंद क्षेत्र में ठाकुर समाज के करीब 35 हजार वोट हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप