सहारनपुर: जिले में शनिवार को एनसीसी ने सफाई अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली, जिसमें एनसीसी की छात्राओं ने हाथों में डस्टबिन और झाड़ू लेकर सड़कों से कूड़ा उठाया और लोगों को जागरूक किया. एनसीसी की छात्राओं ने सड़क पर कूड़ा न डालने और अपने शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम का सहयोग करने की अपील की.
रैली निकाल कर साफ-सफाई के लिए किया जागरूक
- स्मार्ट सिटी की लिस्ट में आने के बाद सहारनपुर को स्मार्ट बनाने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान साफ-सफाई पर दिया जा रहा है.
- शहर भर में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न रैलियां भी निकाली जा रही है.
- शनिवार को सहारनपुर नगर निगम से एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता को लेकर रैली निकाली.
- छात्राओं ने हाथों में डस्टबिन और झाड़ू को लेकर लोगों को साफ-सफाई का संदेश दिया.
- छात्राओं ने रैली निकाल कर सड़कों से कूड़ा एकत्र किया और साफ-सफाई की.
- इस रैली का मकसद लोगों के अंदर साफ-सफाई को लेकर जागरूक करना है और लोगों की मानसिकता को भी बदलना है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः आंबेडकर की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे युवा, बोले बाबा साहब ने दी समाज को दिशा
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सहारनपुर नगर निगम 2020 में भाग ले रहा है. उसी के तहत हम लोग सभी स्कूलों, कॉलेजों और एनजीओ को और जितने भी हमारे सिविल डिफेंस के हैं, उन्हें साफ-सफाई के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को एनसीसी के बच्चों के साथ रैली निकाली है और जो भी दुकानदार, रिक्शा वाले, टेंपो वाले हैं, उन सभी को अवगत कराया है कि स्वच्छता कैसे की जाए.