सहारनपुर : भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को फेसबुक लाइव पर भड़काऊ भाषण देना महंगा पड़ गया. इसके चलते राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने राजद्रोह समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. यह मामला बेहट थाने में पुलिस उपनिरीक्षक की ओर से दर्ज कराया गया है.
आपको बताते चलें कि मंगलवार को भीम आर्मी उपाध्यक्ष मंजीत नोटियाल ने फेसबुक लाइव करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तुगलकाबाद में संत रविदास का मंदिर हटाने के विरोध में भड़काऊ भाषण दिया था. उसने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अंगरक्षकों ने इसलिए गोलियों से छलनी कर दिया था क्योंकि उन्होंने सिक्खों का अपमान किया था.
थाना बेहट में दर्ज हुआ मुकदमा
उसने 21 अगस्त को अस्त्र-शस्त्र लेकर दिल्ली पहुंचने का एलान भी किया था. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद उन पर थाना बेहट में मुकदमा दर्ज हुआ है.