सहारनपुर: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसके अंतर्गत अभी तक 600 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, एसपी ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन का उल्लंघन न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की ओर से लगातार जनता को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही साथ लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में ही रह कर कोरोना जैसी भयानक बीमारी से अपना और अपने परिवार का बचाव करें. कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचाव का एकमात्र साधन सोशल डिस्टेंस ही है.
इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते 600 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. अगर इसके बाद भी कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.