सहारनपुर: जनपद माधोपुर गांव में दो दिन पहले दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी. इस मारपीट में महिला बच्चे सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दो पक्षों में हुआ विवाद
जनपद के थाना तीतरो के माधोपुर गांव में दो दिन पहले दो पक्षों में विवाद हो गया था. यह विवाद एक मकान निर्माण को लेकर हुआ था. दोनों पक्ष के लोगों में जमकर कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि लोग मारपीट करने को साथ-साथ लाठी-डंडे चलाने लगे. इस घटना में महिला बच्चे सहित लगभग पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
वहीं पास में खड़े एक व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया. इसके साथ इस पूरे मामले की जांच शुरू कर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है.
एक मकान के निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसके चलते आपस में लाठी-डंडे भी चलने लगे थे. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-विद्या सागर मिश्रा, एसपी देहात