सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इन दिनों शिक्षा माफियाओं का बोलबाला है. शिक्षा माफिया इक्का-दुक्का स्कूलों की मान्यता की आड़ में फर्जी स्कूल चलाकर न सिर्फ देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बल्कि शिक्षा विभाग की आंखों में भी धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.
शिक्षा विभाग ने फर्जी स्कूलों के खिलाफ अभियान छेड़कर 150 से ज्यादा स्कूलों का भंडाफोड़ किया है. शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूल संचालकों को इन अमान्य स्कूलों को बंद करने के निर्देश देकर कानूनी कार्यवाई की बात कही है. ईटीवी से बातचीत में बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को फर्जी स्कूलों के खिलाफ मुहिम चलाने के आदेश दिए है.
- कॉन्वेन्ट स्कूल मनमानी कर मोटी फीस वसूलने में लगे हैं.
- मान्यता की आड़ में अमान्य स्कूलों की भी भरमार चल रही है.
- शिक्षा विभाग ने 167 फर्जी स्कूलों का भंडाफोड़ किया है.
- जिलेभर में ऐसे सैकड़ों की तादात में फर्जी स्कूल चल रहे हैं.
बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में पांचवीं-आठवीं मान्यता की आड़ में 10वीं-12वीं तक के अमान्य स्कूल चल रहे हैं. इसके लिए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को ऐसे अमान्य स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही शिक्षा अधिकारी ने सभी अभिभावकों से भी स्कूलों की जांच के बाद सही और मान्यता प्राप्त स्कूलो बच्चे का दाखिला कराने की अपील की है.