सहारनपुर: दो दिन का अल्टीमेटम देने के बाद भी जब प्रशासन ने मंदिर का गेट नहीं खोला तो बाबा बलदेव नाथ भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. बाबा ने प्रशासन के सामने चार मांगें रखी हैं. उनका कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वह हड़ताल से नहीं उठेंगे.
प्रशासन को दिया था दो दिन का अल्टीमेटम
बता दें कि प्रशासन ने देवबंद रेलवे चौकी स्थित मंदिर का गेट बंद कर दिया था. इसके बाद भाजपा नेताओं ने इस गेट को खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन गेट नहीं खुलवा सके. इस पर बाबा ने प्रशासन को चेतावनी दी कि दो दिनों बाद मंदिर का गेट नहीं खुला तो वह भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे.
दो दिन पूरे होने के बाद भी जब मंदिर का गेट नहीं खुला तो शनिवार को बाबा भूख हड़ताल पर बैठ गए. बता दें कि बाबा बलदेव ने प्रशासन के सामने चार मांगे रखी हैं. उनका कहना है कि चारों मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी.
उनकी मांगें हैं मंदिर का गेट खोलना, देवी कुंड का मुख्य द्वार जो 3 वर्षों से अधूरा पड़ा है उसे पूरा करवाना, श्मशान घाट में जो व्यवस्था है उन सबको दूर करना और पानी की किल्लत को सुचारू करना है.
हिन्दू जागरण मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी
बाबा बलदेव नाथ के भूख हड़ताल पर बैठने के बाद ही हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक ठाकुर सुरेंद्रपाल सिंह ने उन्हें अपना समर्थन दिया है. उनका कहना है कि प्रशासन जल्द ही मंदिर का गेट खुलवाए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो हिंदू जागरण मंच आंदोलन को बाध्य होगा.