सहारनपुर: युवती से दुष्कर्म के आरोप में सजा काट रहे आसाराम बापू की रिहाई की मांग एक फिर से उठने लगी है. जिले में महिला अनुयायियों ने जिला मुख्यालय पर न सिर्फ धरना प्रदर्शन किया बल्कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रिहाई की मांग की है. महिला अनुयायियों का कहना है कि आसाराम को एक युवती के कहने पर फर्जी मुकदमे के तहत जेल भेजा गया है. हालांकि पुलिस आसाराम के खिलाफ तमाम सबूत अदालत में पेश कर चुकी है. इसके चलते आसाराम जोधपुर की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.
कथावाचक आसाराम बापू करीब 7 साल से जोधपुर जेल में बंद हैं. आसाराम पर 2013 में 16 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. आसाराम के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि दुष्कर्म के तीन मामले चल रहे हैं. इसके चलते लगातार सात साल से आसाराम जेल में सजा काट रहे है.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: तीन तलाक पीड़िता पर पति ने बनाया हलाला करने का दबाव
आसाराम के जेल जाने के बाद से ही उनके अनुयायी रिहाई की मांग करते आ रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर उनकी रिहाई की आवाज उठी है. बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहारनपुर जिला मुख्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आसाराम की रिहाई की मांग है.