सहारनपुर: बस चलाते समय चालक की लापरवाही नहीं चलेगी. नींद की झपकी आने के बाद या अन्य वाहन से सटाकर गाड़ी को ओवरटेक करने पर बस में अलार्म बजने लगेगा. परिवहन विभाग जल्द ही बसों में सेंसर युक्त डिवाइस लगाने की कवायद शुरू करेगा. यह डिवाइस चालक के बैठने वाली सीट के ठीक सामने लगाई जाएगी.
इतना ही नहीं यदि रात के समय चालक को नींद की झपकी लगी तो यह सेंसर युक्त डिवाइस आंखों पर तेज रोशनी डालकर चालक को जगा देगी. वहीं जब बस को कोई दूसरा वाहन ओवरटेक करेगा और बस साइड से टच करने की स्थिति में आएगी, तब भी एक्सीलेटर के पास लगी दूसरी डिवाइस बस की गति को धीमा कर देगी. इस डिवाइस के लगने से रोडवेज बसों द्वारा हो रहे हादसों पर काफी हद तक कमी आएगी.
क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी
इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि रोडवेज बसों में सेंसर युक्त डिवाइस का ट्रायल चल रहा है. जल्द ही यह डिवाइस निगम की बसों में लगाई जाएगी. ट्रायल सफल होने के बाद इसे रीजन की सभी बसों में लगाया जाएगा. बसों में यह डिवाइस लगने से हादसों में कमी आएगी. इतना ही नहीं बस चलाते समय चालक नींद की झपकी भी नहीं ले पाएगा.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार