ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: सपा-कांग्रेस में गठबंधन, इन पार्टियों का भी मिला समर्थन - कार्तिकेय राणा

सहारनपुर में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है. इस गठबंधन को किसान मोर्चा और आजाद समाज पार्टी का भी समर्थन मिला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व दिल्ली प्रभारी इमरान मसूद ने इस गठबंधन की घोषणा की.

SP Congress alliance  alliance between samajwadi party and congress  panchayat elections in saharanpur  saharanpur latest news in hindi  saharanpur news in hindi  samajawadi party congress alliance saharanpur  सपा कांग्रेस में गठबंधन  कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व दिल्ली प्रभारी इमरान मसूद  इमरान मसूद  क्षेत्र पंचायत चुनाव  राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद  सहारनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष  पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा
सपा-कांग्रेस में गठबंधन.
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 8:34 AM IST

सहारनपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व दिल्ली प्रभारी इमरान मसूद ने कहा है कि सहारनपुर में 11 विकासखंड और जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस, सपा व भीम आर्मी की आजाद समाज पार्टी ने संयुक्त रूप से मोर्चा बनाया है. यह मोर्चा संयुक्त रूप से अपना प्रत्याशी उतारकर भाजपा को हराने का काम करेगा.

सपा-कांग्रेस में गठबंधन.

भाजपा पर साधा निशाना

रविवार को नगर के मजनू वाला रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इमरान मसूद ने कहा, प्रदेश में फासीवाद सरकार किसान और गरीबों को समाप्त करने में लगी है. भाजपा का हिंदूवादी एजेंडा मात्र एक छलावा है. उन्होंने कहा कि सहारनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सीट के लिए संयुक्त मोर्चे के वर्तमान में 18 जिला पंचायत सदस्य हैं. इसके अलावा उन्हें भीम आर्मी का समर्थन भी मिला है.

जल्द जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की होगी घोषणा

इमरान मसूद ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की जल्द घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने देवबंद में पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा की पत्नी का देवबंद ब्लॉक प्रमुख पद के लिए समर्थन करते हुए सभी से उन्हें जिताने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें: सहारनपुर : प्रशासन ने हटवाया हैंडपंप तो विधायक धरने पर बैठे, चला हाईवोल्टेज ड्रामा..

बता दें कि जनपद सहारनपुर में पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा की अच्छी खासी पकड़ थी. उनकी अपनी विधानसभा देवबंद में समाजवादी पार्टी बहुत मजबूत स्थिति में है, जिसके चलते उनके पुत्र कार्तिकेय राणा ने अपनी पत्नी को ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ाने हेतु पुरजोर तैयारी की है. कांग्रेस को भीम आर्मी का समर्थन मिलने के बाद संयुक्त मोर्चा मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है, जिससे भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

सहारनपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व दिल्ली प्रभारी इमरान मसूद ने कहा है कि सहारनपुर में 11 विकासखंड और जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस, सपा व भीम आर्मी की आजाद समाज पार्टी ने संयुक्त रूप से मोर्चा बनाया है. यह मोर्चा संयुक्त रूप से अपना प्रत्याशी उतारकर भाजपा को हराने का काम करेगा.

सपा-कांग्रेस में गठबंधन.

भाजपा पर साधा निशाना

रविवार को नगर के मजनू वाला रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इमरान मसूद ने कहा, प्रदेश में फासीवाद सरकार किसान और गरीबों को समाप्त करने में लगी है. भाजपा का हिंदूवादी एजेंडा मात्र एक छलावा है. उन्होंने कहा कि सहारनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सीट के लिए संयुक्त मोर्चे के वर्तमान में 18 जिला पंचायत सदस्य हैं. इसके अलावा उन्हें भीम आर्मी का समर्थन भी मिला है.

जल्द जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की होगी घोषणा

इमरान मसूद ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की जल्द घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने देवबंद में पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा की पत्नी का देवबंद ब्लॉक प्रमुख पद के लिए समर्थन करते हुए सभी से उन्हें जिताने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें: सहारनपुर : प्रशासन ने हटवाया हैंडपंप तो विधायक धरने पर बैठे, चला हाईवोल्टेज ड्रामा..

बता दें कि जनपद सहारनपुर में पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा की अच्छी खासी पकड़ थी. उनकी अपनी विधानसभा देवबंद में समाजवादी पार्टी बहुत मजबूत स्थिति में है, जिसके चलते उनके पुत्र कार्तिकेय राणा ने अपनी पत्नी को ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ाने हेतु पुरजोर तैयारी की है. कांग्रेस को भीम आर्मी का समर्थन मिलने के बाद संयुक्त मोर्चा मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है, जिससे भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.