ETV Bharat / state

सहारनपुर: जमीन बंटवारे को लेकर चली गोली, 65 वर्षीय बुजुर्ग घायल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार सुबह बैठक के दौरान एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दिया, जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, जमीन के बंटवारे को लेकर दो गुटों में बातचीत हो रही थी, तभी इसमें विवाद हो गया और फिर हालात हिंसक हो गए.

65 वर्षीय बुजुर्ग घायल
65 वर्षीय बुजुर्ग घायल
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 12:20 PM IST

सहारनपुर: जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव घाटमपुर में जमीन के बंटवारे को लेकर रविवार को दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान वहां मौजूद 65 वर्षीय बुजुर्ग को गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला नकुड़ थानाक्षेत्र के घाटमपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक, गांव के ही माहिर व मुनव्वर खुर्शीद के बीच में जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. रविवार को बैठक के दौरान मामले को सुलझाया जा रहा था. तभी किसी बात पर नाराज होकर एक व्यक्ति ने गोली चला दी. इस दौरान 65 वर्षीय बुजुर्ग बशीर को गोली लग गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है, उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था. पूरे मामले की जांच के लिए दो टीमें भी गठित की गई हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

सहारनपुर: जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव घाटमपुर में जमीन के बंटवारे को लेकर रविवार को दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान वहां मौजूद 65 वर्षीय बुजुर्ग को गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला नकुड़ थानाक्षेत्र के घाटमपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक, गांव के ही माहिर व मुनव्वर खुर्शीद के बीच में जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. रविवार को बैठक के दौरान मामले को सुलझाया जा रहा था. तभी किसी बात पर नाराज होकर एक व्यक्ति ने गोली चला दी. इस दौरान 65 वर्षीय बुजुर्ग बशीर को गोली लग गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है, उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था. पूरे मामले की जांच के लिए दो टीमें भी गठित की गई हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.