सहारनपुर: जिले में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को जिले में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. रिपोर्ट आने के बाद सभी को कोविड स्पेशल अस्पताल में भर्ती कर उनके परिजनों और नजदीकी रिश्तेदारों होम क्वारंटाइन किया गया है.
जैसे-जैसे लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. वैसे वैसे बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो दूर मॉस्क लगाने से भी गुरेज कर रहे है. बुधवार की शाम आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में यह संख्या बढ़कर 572 हो गई है. इतना ही नहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव 4 मरीजों की मौत भी चुकी है. जिसके बाद जनपद वासियों में दहशत का माहौल है.
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि सभी मरीजों को तत्काल कोविड स्पेशल अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. उनके घर और मोहल्ले को सैनिटाइज किया जा रहा है. सभी परिजनों को होम क्वारंटाइन कर नजदीकी रिश्तेदारों के बारे जानकारी की जा रही है. इस बीच इन लोगों से जितने लोग मिले हैं. उन सबकी जांच कराई जा रही है. जिले में पॉजिटिव मरीजों के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्रो की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
सहारनपुर में बीते दिनों में बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान समेत कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे. उसके बाद आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी के साथ उनकी पत्नी, बेटा, पौत्र और चालक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. जबकि आयुष मंत्री का पौत्र और नौकर मंगलवार को स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.