सहारनपुर: 3 अगस्त को पड़ने वाले रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर परिवहन विभाग अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है. साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए बसों को सैनिटाइज कराने और चालक-परिचालक को मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं. सहारनपुर मण्डल के तीनों जिलों में 133 स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया गया है.
कोरोना काल में बहनों की सुविधा के लिए आज से 6 अगस्त तक परिवहन निगम ने स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया है. रोडवेज विभाग ने स्पेशल बस चलाने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है, ताकि रक्षाबंधन पर बहनों को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. खास बात ये है कि बसों को रवानगी से पहले सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग और स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का ध्यान रखा जा रहा है.
क्षेत्रिय प्रबंधक मनोज कुमार त्रिवेदी ने बताया कि रक्षाबंधन पर सहारनपुर मण्डल में 133 स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से यात्रियों को सीट पर बिठाया जा रहा है. सहारनपुर से लखनऊ और कौशांबी के लिए 10-10 स्पेशल बसें चलेंगी, जबकि आगरा के लिए पांच बसें चलाई जा रही हैं.
इसके अलावा मण्डल के तीनों जिलों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के प्रत्येक गांव तक बस चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत अन्य राज्य के लिए स्पेशल बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि रक्षाबंधन पर बहनों के लिए मुफ्त सफर को लेकर भी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. इस बार बहनें स्पेशल बसों में किराया देकर ही अपने भाईयों को राखी बांधने जा सकेंगी.