रामपुर: सपा सांसद आजम खां पर दर्ज हो रहे लगातार मुकदमे को लेकर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भाजपा सरकार पर हमला बोला और आजम खां का समर्थन किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से धरना प्रदर्शन करने को भी कहा. उसके बावजूद आजम खां पर मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
आजम खां पर दो मुकदमे और दर्ज-
- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खां की मुश्किल दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही है.
- आजम खां जब से रामपुर के सांसद बने हैं तब एक के बाद एक मुकदमे आजम खां पर दर्ज हो रहे हैं.
- आजम खां पर अब तक लूट, रंगदारी के अलावा और भी कई तरह के मामले दर्ज हो चुके हैं.
- इसके बावजूद आजम खां के विरोधियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है.
- आज आजम खां पर दो मुकदमे और दर्ज किए गए हैं.
- आजम खां पर अब तक अलग-अलग थानों में 80 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-आजम खां के खिलाफ 1982 से अब तक 76 मुकदमे दर्ज
यतीम खाने के 11 मुकदमे कोतवाली में पंजीकृत हो गए हैं. कुछ धाराएं ऐसी हैं, जो संगीन धाराएं हैं, जिसमें गिरफ्तारी का प्रावधान है. कुल मिलाकर अभी तक 80 मुकदमे आजम खां पर दर्ज हो चुके हैं. दो मुकदमे जो आज दर्ज हुए हैं, इनके द्वारा बताया गया है कि इनका सामान लूट लिया गया और उनकी भैंसे भी खुलवा ली गई.
-विद्या किशोर शर्मा, सीओ सिटी