रामपुरः जिले की कोतवाली टांडा के निकटवर्ती गांव सेन्दूवाला में देह व्यापार की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसओजी व स्थानीय पुलिस ने मिलकर एक टीम बनाई. इस टीम ने छापा मारकर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- बागपत: पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, कई असलहे बरामद
क्या है पूरा मामला-
- घटना कोतवाली टांडा के निकटवर्ती गांव सेन्दूवाला गांव की है.
- देह व्यापार की सूचना पर तीन महिलाओं का पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- ग्रामीणों का कहना था कि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी थी.
- पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिकायत न मिलने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
- पुलिस महिलाओं को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई है.
एक लड़की ने शिकायत की थी. लड़की के शिकायत पर अभियोग दर्ज किया गया. उस स्थान पर रेड कर दो बाहरी महिलाएं और एक उस घर की मालकिन तीन लोग पकड़े गए है.
- अरुण कुमार सिंह, एएसपी