ETV Bharat / state

रामपुरः प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए बहन ने कराई मासूम भाई की हत्या

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 12:40 PM IST

रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र में एक सात साल के बच्चे के अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. घटना के पीछे मृतक बच्चे की बहन ही है. मृतक की बहन ने अपने प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए अपने ही सात साल के मासूम भाई को रास्ते से हटवा दिया.

etv bharat
गिरफ्तार हत्यारोपी

रामपुरः स्वारा थाना क्षेत्र के मसवासी चौकी इलाके में नौ दिसंबर को गायब हुए बच्चे के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस घटना में पुलिस ने खुलासा किया कि अपने प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए बहन ने ही अपने भाई को मरवा दिया. पुलिस ने कुल पांच हत्यारोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी तीन की पुलिस तलाश कर रही है.

प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए बहन ने कराई मासूम भाई की हत्या.

घटना में लड़की के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के भाई की निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद मासूम के शव को दफना दिया था. पुलिस को भटकाने के लिए मृतक के भाई को फोन कर 15 लाख की फिरौती भी मांगी थी. फिलहाल पुलिस ने घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपियों की धरपकड़ की, जिसमें दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही पूरे केस को सुलझा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

इसे भी पढ़ेंः-रामपुर में बोलीं जया प्रदा- देश की सुरक्षा के लिए CAB जरूरी

इस घटना गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी, जिसके आधार पर पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी. सर्विलांस के माध्यम से दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी निशानदेही पर बच्चे का शव भी बरामद कर लिया गया है. हत्या प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए हुई है. जल्द ही सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

रामपुरः स्वारा थाना क्षेत्र के मसवासी चौकी इलाके में नौ दिसंबर को गायब हुए बच्चे के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस घटना में पुलिस ने खुलासा किया कि अपने प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए बहन ने ही अपने भाई को मरवा दिया. पुलिस ने कुल पांच हत्यारोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी तीन की पुलिस तलाश कर रही है.

प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए बहन ने कराई मासूम भाई की हत्या.

घटना में लड़की के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के भाई की निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद मासूम के शव को दफना दिया था. पुलिस को भटकाने के लिए मृतक के भाई को फोन कर 15 लाख की फिरौती भी मांगी थी. फिलहाल पुलिस ने घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपियों की धरपकड़ की, जिसमें दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही पूरे केस को सुलझा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

इसे भी पढ़ेंः-रामपुर में बोलीं जया प्रदा- देश की सुरक्षा के लिए CAB जरूरी

इस घटना गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी, जिसके आधार पर पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी. सर्विलांस के माध्यम से दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी निशानदेही पर बच्चे का शव भी बरामद कर लिया गया है. हत्या प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए हुई है. जल्द ही सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:Rampur up
Story Slug: प्रेम प्रसंग के चलते, मासूम की हत्या दो गिरफ्तार तीन फरार।

एंकर:रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 साल के बच्चे के अपहरण के बाद हत्या कर दी गई जिसके बाद उसके शव को जमींदोज कर दिया । पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से घटना को सुलझा लिया है जिसमें मृतक बच्चे अंशु के घर के ही एक सदस्य( बहन) ने प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए अपने भाई को ही रास्ते से हटवा दिया जिसमें लड़की के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के भाई की निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद मासूम के शव को दफना दिया । जिसके बाद पुलिस को भटकाने के लिए मृतक के भाई को फोन कर 15 लाख की फिरौती भी मांगी। फिलहाल पुलिस ने घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपियों की धरपकड़ की जिसमें दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है शेष आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है और पुलिस का दावा है कि वह जल्दी ही पूरे केस को सुलझा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।
Body:
वियो 1:-हत्या का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया स्वार के मसवासी चौकी क्षेत्र में 1 गांव का एक बच्चा 9 दिसंबर को अपने घर के सामने खेल रहा था वहां से गायब हो गया था इसके बाद परिजनों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया 10 तारीख को उन्होंने पुलिस को बताया पुलिस ने मामला पंजीकृत कर बच्चे को उसके रिश्तेदारों में और आसपास में ढूंढा फिर जब पुलिस को लगा कि 7 साल का बच्चा ज्यादा दूर तक नहीं जा सकता तब पुलिस ने आसपास के गन्ने की खेत नदी नाले आदि में ढूंढा तब गुमशुदा के भाई के फोन पर शाम को एक फोन आता है जिसमें 15 लाख फिरौती की मांग की जिसके बाद पुलिस ने फिरौती के लिए जिस नंबर से फोन आया था उसे सर्विलांस से लगा तलाश शुरू की जिसके बाद पुलिस ने फिरौती के लिए इस्तेमाल किया गया सारा सामान और साजिश में सम्मिलित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है शेष तीन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं घटना प्रेम प्रसंग के चलते कारित की गई थी, पकड़े गए आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि घटना को अंजाम देने में आरोपी की मदद परिवार के सदस्य ने की थी घटना का कारित करने वाले आरोपी मृतक अंशु को कुछ दिनों से पैसे देकर बहला फुसला रहे थे लेकिन जब उन्हें उससे खतरे का अहसास हुआ तब तभी आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिनकी निशानदेही पर शव बरामद किया जा चुका है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है कल तक और लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है आरोपी नई उम्र के बच्चे हैं जिन्होंने नासमझी में इस तरह का कदम उठाया है आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए फिरौती की मांग भी की थी।Conclusion:
विजुअल गिरफ्तार आरोपी


बाइट : अरुण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर
Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181
Last Updated : Dec 13, 2019, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.