ETV Bharat / state

रामपुरः मिशन शक्ति के तहत महिलाओं ने निकाली स्कूटी रैली - रावण का दहन

रामपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत दशहरा पर महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाल कर रावण के पुतले का दहन किया. इस रैली में जिले के तमाम आला अधिकारी भी शामिल थे. स्कूटी रैली में मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज महिलाओं के साथ आगे-आगे स्कूटी पर सवार होकर चल रही थी.

महिलाओं की स्कूटी रैली.
महिलाओं की स्कूटी रैली.
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 9:11 AM IST

रामपुर: जनपद रामपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत दशहरा के मौके पर महिलाओं की स्कूटी रैली का आयोजन किया गया. ये रैली रामपुर के ज्वाला नगर से शुरू होकर शाहबाद गेट, नवाब गेट और मिस्टन गंज होते हुए पक्षी विहार पहुंची, जहां रावण का पुतला दहन कर रैली का समापन हुआ. इस दौरान महिलाओं ने रंगोली बनाई और दिए भी जलाए. स्कूटी रैली में मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज के साथ काफी तादाद में महिलाएं व महिला कॉन्स्टेबल भी मौजूद थी. अंत में डीएम ने रैली का समापन गुब्बारे छोड़कर एक विकलांग महिला से कराया.

इस मौके पर डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का 9 दिन का विशेष पीरियड था. रविवार को उसका आखिरी दिन था. हालांकि मिशन शक्ति अभियान आगे भी चलता रहेगा. यह 9 दिन हमने विशेष प्रोग्राम किए. इसका आखिरी चरण था. इस आखिरी चरण में हमने नारी शक्ति पर आधारित एक रैली निकाली जो हर एक की जरूरत थी. वे चाहे ग्रहणी की शक्ति हो, वे चाहे किसान महिला की शक्ति हो या मजदूर महिला की शक्ति हो. किसी भी स्रोत में नारी अपना कदम आगे बढ़ा रही है. उन स्रोतों को देखकर हम यहां तक ले आए.

डीएम ने कहा कि एक महिलाओं के पैर में जो बेड़ियां, या सुरक्षा, या बुराई का प्रतीक है उस प्रतीक के रूप में आज हमने इस रावण का दहन किया. महिलाओं को सुरक्षा सम्मान देने के लिए यह कार्यक्रम था और यह कारवां आगे भी चलता रहेगा. बता दें कि इस दौरान डीएम के साथ एसपी और जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर व उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ कांधे से कांधा मिलाकर चल रहे थे. जहां जहां से भी महिलाओं की स्कूटी रैली गुजरी उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

रामपुर: जनपद रामपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत दशहरा के मौके पर महिलाओं की स्कूटी रैली का आयोजन किया गया. ये रैली रामपुर के ज्वाला नगर से शुरू होकर शाहबाद गेट, नवाब गेट और मिस्टन गंज होते हुए पक्षी विहार पहुंची, जहां रावण का पुतला दहन कर रैली का समापन हुआ. इस दौरान महिलाओं ने रंगोली बनाई और दिए भी जलाए. स्कूटी रैली में मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज के साथ काफी तादाद में महिलाएं व महिला कॉन्स्टेबल भी मौजूद थी. अंत में डीएम ने रैली का समापन गुब्बारे छोड़कर एक विकलांग महिला से कराया.

इस मौके पर डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का 9 दिन का विशेष पीरियड था. रविवार को उसका आखिरी दिन था. हालांकि मिशन शक्ति अभियान आगे भी चलता रहेगा. यह 9 दिन हमने विशेष प्रोग्राम किए. इसका आखिरी चरण था. इस आखिरी चरण में हमने नारी शक्ति पर आधारित एक रैली निकाली जो हर एक की जरूरत थी. वे चाहे ग्रहणी की शक्ति हो, वे चाहे किसान महिला की शक्ति हो या मजदूर महिला की शक्ति हो. किसी भी स्रोत में नारी अपना कदम आगे बढ़ा रही है. उन स्रोतों को देखकर हम यहां तक ले आए.

डीएम ने कहा कि एक महिलाओं के पैर में जो बेड़ियां, या सुरक्षा, या बुराई का प्रतीक है उस प्रतीक के रूप में आज हमने इस रावण का दहन किया. महिलाओं को सुरक्षा सम्मान देने के लिए यह कार्यक्रम था और यह कारवां आगे भी चलता रहेगा. बता दें कि इस दौरान डीएम के साथ एसपी और जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर व उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ कांधे से कांधा मिलाकर चल रहे थे. जहां जहां से भी महिलाओं की स्कूटी रैली गुजरी उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.