रामपुर: सीएए पर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, अमित शाह को जो कहना था वह पार्लियामेंट में बोल चुके हैं. प्रधानमंत्री भी लगातार बोल रहे हैं. दोनों लोग अलग-अलग बोल रहे हैं. पहले कहते थे सीएए होगा. फिर कहते हैं एनआरसी भी होगा. प्रधानमंत्री कहते हैं एनआरसी नहीं होगा सरकार कंफ्यूज है.
राशिद ने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून केवल देश के अंदर कन्फ्यूजन पैदा करने के लिए है, जो अहम मुद्दे हैं सरकार उनसे भटका रही है. उन्होंने कहा कि यह देशभक्ति या राष्ट्रभक्ति नहीं है. राशिद अल्वी ने कहा कि आज लोकतंत्र नहीं रह गया है मोदी और अमित शाह को लगता है कि वह जो चाहेंगे कर लेंगे.
इसे भी पढ़ेंः-रामपुर: CAA की जानकारी देने मुस्लिमों के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ लोगों को परेशान कर रही है. उनका कोई लक्ष्य नहीं वह कन्फ्यूज हैं और लोगों को कन्फ्यूज कर रहे हैं. लोग इस कानून से परेशान हो रहे हैं. बीजेपी देश में चल रही महंगाई पर ध्यान नहीं दे रही है.