ETV Bharat / state

रामपुरः राशिद अल्वी ने कहा लोगों को भ्रमित कर रही है सरकार - rashid alvi blamed modi

यूपी के रामपुर में सीएए पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा. उन्होंने कहा सरकार कंफ्यूज है नागरिकता देना न देना सरकार के हाथ में है. इस अमेंडमेंट की कोई जरूरत नहीं थी.

etv bharat
rashid alv
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 7:28 AM IST

रामपुर: सीएए पर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, अमित शाह को जो कहना था वह पार्लियामेंट में बोल चुके हैं. प्रधानमंत्री भी लगातार बोल रहे हैं. दोनों लोग अलग-अलग बोल रहे हैं. पहले कहते थे सीएए होगा. फिर कहते हैं एनआरसी भी होगा. प्रधानमंत्री कहते हैं एनआरसी नहीं होगा सरकार कंफ्यूज है.

सीएए पर राशिद अल्वी ने बीजेपी को घेरा.


राशिद ने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून केवल देश के अंदर कन्फ्यूजन पैदा करने के लिए है, जो अहम मुद्दे हैं सरकार उनसे भटका रही है. उन्होंने कहा कि यह देशभक्ति या राष्ट्रभक्ति नहीं है. राशिद अल्वी ने कहा कि आज लोकतंत्र नहीं रह गया है मोदी और अमित शाह को लगता है कि वह जो चाहेंगे कर लेंगे.

इसे भी पढ़ेंः-रामपुर: CAA की जानकारी देने मुस्लिमों के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ लोगों को परेशान कर रही है. उनका कोई लक्ष्य नहीं वह कन्फ्यूज हैं और लोगों को कन्फ्यूज कर रहे हैं. लोग इस कानून से परेशान हो रहे हैं. बीजेपी देश में चल रही महंगाई पर ध्यान नहीं दे रही है.

रामपुर: सीएए पर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, अमित शाह को जो कहना था वह पार्लियामेंट में बोल चुके हैं. प्रधानमंत्री भी लगातार बोल रहे हैं. दोनों लोग अलग-अलग बोल रहे हैं. पहले कहते थे सीएए होगा. फिर कहते हैं एनआरसी भी होगा. प्रधानमंत्री कहते हैं एनआरसी नहीं होगा सरकार कंफ्यूज है.

सीएए पर राशिद अल्वी ने बीजेपी को घेरा.


राशिद ने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून केवल देश के अंदर कन्फ्यूजन पैदा करने के लिए है, जो अहम मुद्दे हैं सरकार उनसे भटका रही है. उन्होंने कहा कि यह देशभक्ति या राष्ट्रभक्ति नहीं है. राशिद अल्वी ने कहा कि आज लोकतंत्र नहीं रह गया है मोदी और अमित शाह को लगता है कि वह जो चाहेंगे कर लेंगे.

इसे भी पढ़ेंः-रामपुर: CAA की जानकारी देने मुस्लिमों के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ लोगों को परेशान कर रही है. उनका कोई लक्ष्य नहीं वह कन्फ्यूज हैं और लोगों को कन्फ्यूज कर रहे हैं. लोग इस कानून से परेशान हो रहे हैं. बीजेपी देश में चल रही महंगाई पर ध्यान नहीं दे रही है.

Intro:Rampur up

Story Slug:राशिद अल्वी on अमित शाह,,,सीएए चर्चा कर आम आदमी को मुद्दों से भटका रही सरकार: राशिद अल्वी।

एंकर:-सीएए पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा उन्होंने कहा सरकार कंफ्यूज है नागरिकता देना ना देना सरकार के हाथ में है इस अमेंडमेंट की कोई जरूरत नहीं थी अमेंडमेंट का कन्फ्यूजन पैदा कर सरकार ने अहम मुद्दों से लोगों को भटकाया है।





Body:सी ए ए पर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा अमित शाह को जो कहना था वह पार्लिमेंट में बोल चुके हैं प्रधानमंत्री भी लगातार बोल रहे हैं दोनों अलग-अलग बोल रहे हैं पहले कहते थे सी ए ए होगा फिर कहते हैं एनआरसी भी होगा प्रधानमंत्री कहते हैं एनआरसी नहीं होगा सरकार कंफ्यूज है,,,

यह अमेंडमेंट केवल देश के अंदर कन्फ्यूजन पैदा करने के लिए जो अहम मुद्दे हैं सरकार के देश के बेरोजगारी है महंगाई है पेट्रोल डीजल की कीमत है इन सब की तरफ से तवज्जो हटाने के लिए सरकार यह काम कर रही है यह कोई देश भक्ति नहीं है यह कोई राष्ट्र से मोहब्बत का नाम नहीं है यह देश को गुमराह करने का काम है।Conclusion:कॉन्ग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा आज लोकतंत्र बाकी नहीं रह गया है डिक्टेटरशिप है और मोदी जी और अमित शाह जी जो चाहते हैं वह देश में क्योंकि सबका है वह कर लेंगे उन्हें ना देश से प्यार है ना हिंदुओं से प्यार है ना मुसलमानों से प्यार है

राशिद अल्वी ने कहा कांग्रेस पार्टी की नीति बिल्कुल साफ है हमारा मानना है सीएए की कोई जरूरत नहीं है

प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि किसी भी तरह का कोई कैंप पूरे देश में नहीं है रिफ्यूजीस का आसाम के अंदर 6 रिफ्यूजीस कैंप चल रहे हैं आज की खबर है कि उसमें अभी तक 29 लोग मारे गए हैं

वहां पर सिर्फ मुसलमानों को नहीं रखा जाता हिंदू और मुसलमान दोनों को कैद करके रखा जाता है उन छह के छह कैंप के अंदर।

आसाम में रिफ्यूजी 6 कैंप के बारे में सवाल पूछने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सत्ता पक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा पूरे देश में रिफ्यूजीस कैंप ना होने की बात क्यों कह रहे हैं अगर वह कैंप कांग्रेस के जमाने में बने थे तो यह बात क्यों कह रहे हैं वो और वह कैंप के खिलाफ है तो अभी तक क्यों खत्म नहीं किए


मैं यह भी कहूंगा कि जिन विदेशी लोगों को वह बाहर निकालना चाहते हैं हम कोई सपोर्ट नहीं करते तमाम विदेशी लोगों को बाहर निकालो लेकिन क्या आपने बांग्लादेश की सरकार से बात की है म्यांमार की सरकार से बात की है अगर पाकिस्तान की कुछ लोग हैं तो क्या उनसे बात की है कितने लोग विदेशी आए हुए हैं यह बताओ देश के लोगों को आपने ना बांग्लादेश की सरकार से बात की ना म्यांमार की सरकार से बात की तो इन्हें भेजोगे कहां पर
आप क्या हमेशा कैंप में रखोगे पूरे देश के अंदर कितने विदेशी लोग हैं 20 लाख 30 लाख 50 लाख 130 करोड़ लोगों को परेशान कर रहे हो आप,, उनसे बाप दादा के सर्टिफिकेट चाहिए आपको अमित शाह जी अपने दादा के पिता का सर्टिफिकेट नहीं दे सकते



बाइट: राशिद अल्वी (कांग्रेस नेता)
Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.