रामपुर: जनपद में समाजवादी पार्टी ने प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को इसी धरने में शामिल होने जा रहे संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान बर्क को रास्ते में ही प्रशासन द्वारा रोक कर उन्हे गेस्ट हाउस में नजरबन्द कर दिया गया.
संभल के सांसद पुलिस हिरासत में -
- संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान बर्क को प्रशासन ने हिरासत में ले लिया.
- संभल के सांसद रामपुर में आजम खान के समर्थन में गांधी समाधि पर धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे.
- उन्हें नजरबंद कर गेस्ट हाउस में रखा गया.
- रामपुर में समाजवादी पार्टी के लोग आजम खान के समर्थन में प्रदेश व्यापी हड़ताल कर रहे हैं.
हमको पुलिस टीम लेकर आई है और गेस्ट हाउस में बैठा दिया है. हमें गेस्ट हाउस में अरेस्ट कर रखा है. मेरे साथ कई लोग हैं, जिनको गेस्ट हाउस में बैठाया गया है.
- शफीक उर रहमान बर्क