ETV Bharat / state

जौहर यूनिवर्सिटी कुलपति ने सीएम योगी की तारीफ की, पत्र लिखकर मांगी सहायता - जौहर यूनिवर्सिटी कुलपति

मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मोहम्मद आरिफ ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में सहायता मांगी है. साथ ही उन्होंने सीएम योगी की तारीफ भी की है.

जौहर यूनिवर्सिटी
जौहर यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 1:24 PM IST

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट और उनके द्वारा स्थापित की गई मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मोहम्मद आरिफ ने एक पत्र लिखकर सबको चौंका दिया है. कुलपति ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर जौहर यूनिवर्सिटी के सरोकारों और समस्याओं को बताते हुए निवेदन किया है कि वे जौहर यूनिवर्सिटी की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में सहायता करें.

कुलपति प्रो. मोहम्मद आरिफ ने जौहर यूनिवर्सिटी में की गई पुलिस की तैनाती के चलते छात्रों में भय का वातावरण और शिक्षकों द्वारा नौकरी छोड़कर चले जाने की बात कहते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में तैनात पुलिस को हटाने की गुहार लगाई है. साथ ही सीएम योगी की जमकर तारीफ करते हुए एनईपी 2020 को यूनिवर्सिटी में लागू कर देने की घोषणा की. फिर उसी के अनुसार शिक्षा देने की बात कही है. साथ ही आपराधिक मामले में गिरफ्तार किए गए यूनिवर्सिटी के दो शिक्षकों के मामले की जांच कराने और उन पर चल रहे मुकदमे को खत्म कराने की भी गुहार लगाई है.

जौहर यूनिवर्सिटी कुलपति पत्र.
जौहर यूनिवर्सिटी कुलपति पत्र.
जौहर यूनिवर्सिटी कुलपति पत्र.
जौहर यूनिवर्सिटी कुलपति पत्र.

यह भी पढ़ें: रिश्वतखोरी के आरोपी डीएसपी को दारोगा बनाया, उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

जौहर यूनिवर्सिटी का दुर्दशा बताते हुए कुलपति ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों को दिवाली के शुभ अवसर पर भी दो माह से वेतन नहीं मिल पाया है. उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी को राज्य की धरोहर बताते हुए कहा कि आप इस बड़े राज्य के ओजस्वी मुखिया हैं. आप कभी भी स्वयं आकर निरीक्षण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी और आपके मार्गदर्शी सलाह को अविलंब क्रियान्वयन किया जाएगा.


रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट और उनके द्वारा स्थापित की गई मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मोहम्मद आरिफ ने एक पत्र लिखकर सबको चौंका दिया है. कुलपति ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर जौहर यूनिवर्सिटी के सरोकारों और समस्याओं को बताते हुए निवेदन किया है कि वे जौहर यूनिवर्सिटी की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में सहायता करें.

कुलपति प्रो. मोहम्मद आरिफ ने जौहर यूनिवर्सिटी में की गई पुलिस की तैनाती के चलते छात्रों में भय का वातावरण और शिक्षकों द्वारा नौकरी छोड़कर चले जाने की बात कहते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में तैनात पुलिस को हटाने की गुहार लगाई है. साथ ही सीएम योगी की जमकर तारीफ करते हुए एनईपी 2020 को यूनिवर्सिटी में लागू कर देने की घोषणा की. फिर उसी के अनुसार शिक्षा देने की बात कही है. साथ ही आपराधिक मामले में गिरफ्तार किए गए यूनिवर्सिटी के दो शिक्षकों के मामले की जांच कराने और उन पर चल रहे मुकदमे को खत्म कराने की भी गुहार लगाई है.

जौहर यूनिवर्सिटी कुलपति पत्र.
जौहर यूनिवर्सिटी कुलपति पत्र.
जौहर यूनिवर्सिटी कुलपति पत्र.
जौहर यूनिवर्सिटी कुलपति पत्र.

यह भी पढ़ें: रिश्वतखोरी के आरोपी डीएसपी को दारोगा बनाया, उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

जौहर यूनिवर्सिटी का दुर्दशा बताते हुए कुलपति ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों को दिवाली के शुभ अवसर पर भी दो माह से वेतन नहीं मिल पाया है. उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी को राज्य की धरोहर बताते हुए कहा कि आप इस बड़े राज्य के ओजस्वी मुखिया हैं. आप कभी भी स्वयं आकर निरीक्षण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी और आपके मार्गदर्शी सलाह को अविलंब क्रियान्वयन किया जाएगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.