रामपुर: जिले में हमसफर रिजॉर्ट की दीवार गिराने के बाद से सियासत गरमा गई है. हमसफर रिजॉर्ट आजम खां के बेटे अबदुल्लाह खां के नाम पर है. इस मामले पर आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा ने बचाव किया है. उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फेंस कर जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जब यह दीवार बनी थी, तब नहर विभाग के अधिकारी कहां थे.
अधिकारियों पर खड़े किए सवाल
- हमसफर रिजॉर्ट मामले पर आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा ने शनिवार को प्रेस वार्ता की.
- तंजीम फातिमा ने कहा कि हमसफर रिजॉर्ट का एरिया है.
- बीच में डिवीजन है, उसके बाद खेती की जमीन है. दीवार बहुत पुरानी बनी हुई थी.
- तंजीम फातिमा ने कहा कि नहर विभाग के अधिकारियों ने उस वक्त क्यों नहीं देखा, जब यह दीवार बनाई गई थी.
- इसलिए डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी थी. इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है.
- फातिमा ने कहा कि नये डीएम के आते ही आजम खां की आपराधिक छवि बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
रामपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी हमसफर रिजॉर्ट में आए थे. यह देखने के लिए कि इसका नक्शा पास है या नहीं. आरडीए के अस्तित्व में आने से पहले ही 30 साल पहले हमारा नक्शा इसका पास हो गया था, उसके बाद ही हमने बनाना शुरू किया था. इन सब कार्रवाई को देखते हुए कोर्ट जाएंगे और वहां पर अपना पक्ष रखेंगे.
-तंजीम फातिमा, राज्यसभा सांसद